कैसे करें सरकारी नौकरी की तैयारी How To Prepare Government Exam - Hindi News

Latest

loading...

Thursday 21 June 2018

कैसे करें सरकारी नौकरी की तैयारी How To Prepare Government Exam

हर साल तकरीबन 12 करोड़ से ज्यादा उम्मीदवार सरकारी नौकरीयों के लिए आवेदन करते है. इन आंकड़ो को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं कर सकते की भारत में सरकारी नौकरी युवाओं के बीच JOB Security के अलावा अन्य कई सुविधाओं की वजह से First Choice बनी हुयी है.adnow ads 01
loading...
 


हालाँकि अगर आप 20 साल पहले इस सेनेरियो को देखते तो आपको Private Sector ज्यादा Career वाला आप्शन दीखता. लेकिन जिस तरह से पिछले कुछ सालों में सरकारी नौकरी के कामकाज में तेज गति से बदलाव और रचनात्मकता आई है, इसने भारतीय युवाओं के बीच अपनी जगह फिर से बना ली है. हालाँकि सरकारी Exam को Crack करना आसान नहीं है.

वैसे भी हर Exam का एक कठिनाई स्तर होता है और उसे पार करना चुनोतीपूर्ण होता है. यही वजह है की सरकारी नौकरी के लिए Exam के एक से ज्यादा बार प्रयास करना पड़ता है. ऐसे में अगर आपके मन में सरकारी नौकरी का सपना है तो जरुरी है की आप विशेष सावधानी बरतें. ऐसे में सरकारी नौकरी अगर आपका लक्ष्य है तो यह Points आपके काम आ सकते है.

कैसे करें सरकारी नौकरी की तैयारी How To Prepare Government Exam

1. सामान तैयारी वाली परीक्षाओं को चुने

सबसे पहले तय करें की आप किस प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी करना चाहते है और उसका कठिनाई स्तर क्या है? यह जानना भी जरुरी है की क्या आप खुद को उस कठिनाई स्तर के लिए तैयार कर सकेंगे? हर प्रतियोगी परीक्षा का अपना Pattern और सिलेबस होता है. इसलिए तैयारी भी उस हिसाब से करनी होगी.

हालाँकि कई ऐसी परीक्षाएं हो सकती है जिनमे सामान तैयारी से काम चल सकता है. Example के तौर पर IBPS आपका लक्ष्य है तो आप SBI PO, SBI क्लर्क के लिए भी Apply कर सकते है. इसी तरह कई सारी नौकरियां ऐसी है जिनमे सामान Pattern और सिलेबस काम आ सकता है.

2. कम प्रतिस्पर्धा वाले विकल्प कौनसे है?

IBPS, SBI, SSC, RRB, TET और सिविल सेवा जैसी लोकप्रिय सरकारी परीक्षाओं में रिक्तियां कम और प्रतियोगी काफी अधिक होते है. ऐसे में आप थोड़ा Smart बनकर उन अन्य परीक्षाओं को चुने जिनमे प्रतिस्पर्धा का स्तर कम है.

3. Streem अनुसार Exam का चयन करें

अपनी Streem के हिसाब से अपने मजबूत क्षेत्रों को जानकार भी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते है. Example के तौर पर Science Streem के Students SSC CGL Exam के लिए तैयारी कर सकते है. इसी तरह Comerce Students SBI PO, नाबार्ड, SBI क्लर्क आदि Exam की तैयारी कर सकते है. History और जियोग्राफी Students किसी भी SSC Exam की तैयारी कर सकते है.

4. हर पोस्ट का अलग सिलेबस


कई परीक्षाओं में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग सिलेबस होता है, ऐसे में आप जिस पोस्ट की तैयारी कर रहे है उसी अनुसार सिलेबस पढ़े. साथ ही तैयारी का मेटेरियल सावधानीपूर्ण चुने. मेटेरियल ऐसा हो जो कम से कम शब्दों में ज्यादा से ज्यादा Knowledge दे सके. इसके अलावा जिस Exam की आप तैयारी कर रहे है उससे जुड़ी सारी जानकारी आपके पास होनी चाहिए मसलन Qualification, Vacancy, Cut Off आदि.

1 comment:

  1. Harrah's Casino, Atlantic City - MapYRO
    Get directions, reviews 김포 출장마사지 and information for Harrah's Casino, Atlantic City in Atlantic City, 여수 출장샵 NJ. 양산 출장안마 Address: 1 강릉 출장샵 Borgata Way 광주광역 출장샵

    ReplyDelete